BJP Vs Congress
BJP ओर कांग्रेस(BJP Vs Congress) के बीच छिड़ी पोस्टर वॉर को लेकर सियासत गर्मा गई है। अब इस क्रम में अन्य विपक्ष पार्टी भी सामने आ रही है। बता दें की पीडीपी पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस पोस्टर जंग को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।
महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर वार
इस पोस्टर जंग को लेकर पीडीपी परमुख महबूबा मुफ्ती भी कांग्रेस की ओर नजर आ रही है। उनका कहना है की विपक्षी गठबंधन से बीजेपी बौखला गई है। इसलिए ऐसा कर रही है।उन्होंने कहा की यही अगर बीजेपी नेता की फोटो होती, तो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले को जेल में डाल दिया होता।
महबूबा मुफ्ती ने प्रियंका गांधी के बयान को दोहराते हुए कहा की यह लोग कसमें जरूर खाते हैं, लेकिन ये लोग सनातन धर्म को नहीं जानते। ना सिर्फ इस मामले में महबूबा मुफ्ती ने बल्कि छत्तीसगढ के उप मुख्यमंत्री ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इस क्रम में उनका कहना है की भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है।राहुल गांधी से शुद्ध और खुले विचारों जैसा इंसान उन्होंने नहीं देखा है। राहुल के पास जितनी धार्मिक जानकारी है, उतनी किसी के पास नहीं।
क्यों हो रहा है बवाल
गुरुवार को सोशल मीडिया के गलियारों में बीजेपी सरकार ने एक पोस्टर जारी किया। जिसमे उन्होंने कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी को रावण के रूप में दर्शाया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी भी इस से पीछे नहीं रहीं। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी पार्टी के खिलाफ पोस्टर जारी किया। जिसमे उन्होंने पीएम मोदी की फोटो लगाई। दोनो फोटो को ग्राफिक की मदद से बनाया गया।
राहुल गांधी के पोस्टर वाली फोटो के शीर्षक में लिखा है की भारत खतरे में है। हालांकि पोस्टर को लेकर राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस मामले में बीजेपी पर खूब प्रहार किया है। इसी पोस्टर जंग ने अब सियासी रूप लेते हुए तूल पकड़ता शुरू कर दिया है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09