CM Kejriwal on ED Raid
आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Kejriwal on ED Raid)ने संजय सिंह पर ईडी की कार्यवाही पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की यह ना खुद काम कर रहे है, और ना ही किसी को करने दे रहे है।
केजरीवाल ने किया बीजेपी पर प्रहार
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ईडी की छापेमारी को लेकर सरकार के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने कहा की ये पूरे देश के अन्दर ही हम देख रहे हैं कि नोटिस भेज-भेजकर परेशान किया जा रहा है। केवल विपक्ष के नेता ही नहीं बिजनेसमैन को भी तंग किया जा रहा है। व्यापारी देश छोड़कर जा रहे हैं। देश में डर का माहौल है और ये खतरनाक है।
शराब घोटाला पूरी तरह फर्जी है
वहीं केजरीवाल ने शराब घोटाला मामले को लेकर कहा की इन्होंने कहा क्लासरूम बनाने, बिजली, सड़कों का निर्माण, पानी में घोटाला किया गया है। हमारी इतनी मामले में जांच करवा ली कुछ नहीं निकला। कल सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही देखिए, शराब घोटाला पूरी तरह से फर्जी है, इनके पास एक भी सबूत नहीं है। ये ना काम करने दे रहे हैं ना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: BJP Vs Congress पोस्टर वॉर पर मुफ्ती की एंट्री, बोली बीजेपी बौखला गई है
थोड़े ही दिनों में होगा सब खत्म
केजरीवाल ने कहा की लोगों को टॉर्चर करके बयान लिया जा रहा है। थोड़े दिनों बाद ये खत्म हो जाएगा, तो कुछ और ले आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि झूठे आरोप लगाकर विपक्षी नेताओं, दलों के साथ कुछ कारोबारियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। वे केवल लोगों को एजेंसियों और जांचों में उलझाए रखना चाहते हैं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09