PM Modi Jodhpur Visit
कुछ समय बाद ही राजस्थान में चुनाव होने वाले है। चुनावी तैयारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी जोधपुर दौरे(PM Modi Jodhpur Visit) पर है। वहीं जोधपुर में उन्होने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि हर वीर-वीरांगना को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं। आज जोधपुर के लोगों को कई विशेष उपहार मैंने दिए है। दिल्ली से एक विशेष उपहार लेकर के आया हूं।
पीएम मोदी जोधपुर दौरे पर
आपको बता दें की पीएम मोदी ने जोधपुर दौरे पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस वीर धरा के हर वीर-वीरांगना को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं। आज जोधपुर के लोगों को कई विशेष उपहार मैंने दिए है। एक विशेष उपहार की तैयारी में दिल्ली से करके आया हूं। कल ही हमारी सरकार ने तय किया है उज्जवला लाभार्थियों को गैस का सिलेंडर सिर्फ 600 रूपये में मिलेगा। आपको बता दें कि इस फैसले का लाभ 70 लाख परिवारों को मिलने वाला है। इसी के साथ पीएम ने कहा कि हमारी सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को फ्री में इलाज उपलब्ध करवा रही है।
यह भी पढ़े:Vande Bharat वंदे भारत के नारंगी रंग पर बवाल, क्यों उठा रही है विपक्ष सवाल?