वंदे भारत(Vande Bharat) के नारंगी रंग पर बवाल
वंदे भारत(Vande Bharat) के नारंगी रंग को लेकर विपक्षी नेता शुरू से ही खुश नहीं दिखाई दे रहें हैं। विपक्षी नेताओं का यह कहना है कि नारंगी रंग एक धर्म विशेष का ही प्रतिनिधितव करता है। साफ- साफ शब्दों में कहें तो नारंगी रंग की मान्यता का हिन्दू धर्म में एक विशेष स्थान है। और भाजपा, जिसे आजकल भगवा पार्टी के नाम से जाना जा रहा है, इस पार्टी पर तो शुरू से ही हिन्दुत्व का पक्ष लेने के आरोप लगते आ रहे हैं। तो ऐसे में वंदे भारत का नारंगी रंग कैसे बच जाता ।
यूरोप की ट्रेने क्यों हैं नारंगी ?
ये तो हुई विपक्ष के इल्ज़ामों की बरसात लेकिन आपको बता दें कि यूरोप में लगभग 80 फीसदी ट्रेने नारंगी या पीले रंग में है, मगर वहाँ तो न हिन्दू ज्यादा हैं और न ही कोई ऐसी सरकार जो हिन्दुत्व के लिए ट्रेन को नारंगी रंग में रंग दे । तो फिर आखिर यूरोप की ट्रेने नारंगी क्यों हैं? कहीं इसका नाट विज्ञान से तो नहीं?
यह भी पढ़े:Arijit Singh And Salman Khan खत्म हुआ दोने के बीच का विवाद? सलमान के घर पहुंचे अरिजीत