PM Jodhpur visit
आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर पीएम मोदी आज राजस्थान में जोधपुर दौरे(PM Jodhpur visit ) पर है। वहीं इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होने अचलेश्वर महादेव और मारवाड़ के वीरों को याद किया। वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा है।
कानून व्यवस्था पर साधा जमकर निशाना
आपको बता दें की पीएम मोदी ने कांग्रैस सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की एक विधायक खुद कहती है कि मैं सुरक्षित नहीं हूं. सोचिए आम लोगों के हालात क्या होंगे.” कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध में नंबर एक बना दिया है। आए दिन प्रदेश से महिला अत्याचार की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार बस वोट बैंक की राजनीति करती है।
यह भी पढ़े:PM Modi Jodhpur Visit पीएम ने जोधपुर में कांग्रेस पर साधा निशाना, एक विशेष उपहार की तैयारी मैं दिल्ली से करके आया हूं
पेपर लीक मामले को लेकर गहलोत सरकार को घेरा
वहीं पेपर लीक मामले को लेकर पीएम मोदी ने अशोक गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को पेपर लीक करने वाले माफिया के हवाले कर दिया है, लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा। लाल डायरी विवाद का भी जिक्र इस संबोधन में पीएण मोदी ने किया।
लाल डायरी दिखाए जानी चाहिए या नहीं
आपको बता दें कि लाल डायरी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से सवाल किया कि क्या लाल डायरी का राज खुलना चाहिए या नहीं इसी कारण आप सभी प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाइए। उन्होने कहा कि हम लोग भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे राजस्थान के लोगों को पीएम ने कहा कि पर्यटक में राजस्थान नंबर एक बनेगा वहीं राजस्थान दौरे पर पीएम मोदी ने जोधपुर में पांच हजार से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया.