ED Raid Rathin Ghosh
पश्चिम बंगाल के मंत्री रतिन घोष(ED Raid Rathin Ghosh)के घर गुरुवार को ED की छापेमारी पड़ी है। बताया जा रहा है की उनके घर के साथ साथ 13 जगहों पर छापेमारी जारी है। बता दें की नगरपालिका भर्ती घोटाला मामले में ये कार्रवाई हुई है।
इस घोटाले में हो रही कार्यवाही
आपको बता दें की मंत्री के घर नगरपालिका भर्ती घोटाले को लेकर ED की छापेमारी जारी है। पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में जांच के दौरान ईडी को कुछ ऐसे सबूत मिले थे, जिनसे पता चलता है कि सिर्फ टीचर भर्ती में ही अनियमितताएं नहीं हुईं, बल्कि नगर पालिकाओं द्वारा की गई नियुक्तियों में भी थीं। आपको बता दे की रतिन घोष 2014 से लेकर 2018 तक खाद्य मंत्री का पद संभाला है। उनका नाम पीयूआर भर्ती भ्रष्टाचार में सामने आया था।
यह भी पढ़े: Sikkim Flood अचानक आई बाढ़ में 14 लोगों की मौत, पीएम ने दिया है संभव मदद देने का आश्वासन
हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में कोलकाता हाई कोर्ट ने जांच के आदेश दिए है। सितंबर में उत्तर 24 परगना के कई नगरपालिका कर्मियों और अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जानकारी के मुताबिक, 2014 के बाद से जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं, उनकी जांच मुख्य रूप से दो केंद्रीय जांच एजेंसियां कर रही हैं। लेकिन, इस बार ईडी ने पीयूआर भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहली बार किसी मंत्री के घर की तलाशी शुरू की है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09