Caste Survey
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वायनाड सांसद के एक बयान पर (Caste Survey) विवाद खड़ा हो गया है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि जिसकी जितनी आबादी, उसका उतना हक होना चाहिए। राहुल के इस बयान पर केंद्रिय मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है।
यह भी पढ़े:ED Raid Rathin Ghosh के आवास पर ED की छापेमारी,नगरपालिका भर्ती घोटाला मामले में हो रही कार्यवाही
किरण रीजिजू ने दिया बयान
आपको बता दें कि केंद्रिय मंत्री किरण रीजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर ‘जितनी आबादी, उतना हक’ की बात होगी, तो इसकी वजह से कम आबादी वाले पूर्वोत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हर चीज से वंचित रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मांग की वजह से अल्पसंख्यक वंचित होंगे। उन्होने कहा कि
राहुल गांधी आग के साथ खेल रहे हैं. जितनी आबादी-उतना हक की उनकी मांग भारत को मार देगी. अरुणाचल प्रदेश, पहाड़ी उत्तर-पूर्वी राज्य, लद्दाख जैसे राज्य और हजारों छोटे समुदाय जिनकी आबादी कम है, वे हर चीज से वंचित हो जाएंगे. सीमावर्ती इलाकों का कभी विकास नहीं हो पाएगा, क्योंकि बहुत कम लोग ऊबड़-खाबड़ और ऐसे दुर्गम इलाकों में रहते हैं. भारत के अल्पसंख्यकों को राष्ट्र निर्माण में कभी अवसर नहीं मिलेगा. उन्होंने सवाल किया कि सत्ता के लिए कोई कितना बेताब हो सकता है?
क्या था राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर बयान साझा किया था। जिसपर अब विवाद खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। इस सर्वे को राहुल गांधी ने बयान दिया कि राज्य में ओबीसी, एससी और एसटी की आबादी 84 फीसदी है. केंद्र सरकार के 90 सचिव में से सिर्फ तीन ही ओबीसी हैं, जो देश का 5 फीसदी बजट देख रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि ये बेहद जरूरी है भारत के जातिगत आंकड़ों को जाना जाए।जितनी आबादी उतना हक, हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. राहुल गांधी की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया है।