BJP On Sanjay Singh
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद विवाद खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। अब तक इस मामले में आम आदमी पार्टी बीजेपी के ऊपर कई आरोप लगा चुकी है। पार्टी का कहना है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई है। लेकिन इसपर भाजपा सरकार का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी की वजह शराब घोटाला है।
केंद्र सरकार ने साधा निशाना
आपको बता दें कि गुरुवार को बीजेपी प्रवक्त्ता संबित पात्रा(BJP On Sanjay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह की गिरफ्तारी पर लग रहे आरोपो का जिक्र किया। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीति को घोटाला करने वाली नीति बताया उन्होने कहा कि जब पंजाब में कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करती है, तो उसको सही ठहराया जाता है. मगर जब उनके नेताओं पर कार्रवाई होती है, तो उसको गलत ठहराया जाता है।
यह भी पढ़े:Caste Survey केंद्रिय मंत्री किरण रिजिजू ने किया पलटवार, अल्पसंख्यक होंगे वंचित
संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि संजय सिंह चार्जशीट को लेकर झूठ कह रहे है, वो कह रहे है कि चार्जशीट में उनका नाम नहीं है। जो सरासर झूठ है। उनका कहना था कि उनके घर से कुछ नहीं निकला है. अगर सच में ऐसा होता, तो फिर ईडी उनको गिरफ्तार नहीं करती। पात्रा ने आगे कहा कि शराब घोटाले के सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा को संजय सिंह ने फोन किया था. उन्होंने शराब घोटाले का आरोप सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी पर लगाया है।
किसी ना किसी को फसाएगी
वहीं इस मामले में पात्रा ने आगे आम आदमी पार्टी के खिलाफ कहा कि ED को संजय सिंह के घर से जो भी डॉक्यूमेंट मिले है। वो आम आदमी पार्टी के बहुत ऊपर तक पहुंच रहे हैं. ये किसी न किसी ऐसे व्यक्ति को फंसाएगी, जो आम आदमी पार्टी की चेन में बहुत बड़ा है। उन्होने घोटाले को लेकर कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है। जब शराब की बोतले तो अधिक बिकी ही लेकिन पैसा उन बोतलों के हिसाब से नहीं मिल पाया है। बीजेपी ने कहा है कि ना खाएंगे ना खाने देंगे और जिसने खाया है उससे निकलवा भी लेंगे. बता दें कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में अभी जेल में बंद हैं।