ED Raid On Sanjay Singh
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार सुबह ED ने( ED Raid On Sanjay Singh )छापेमारी करी। शराब घोटाला मामले में सांसद संजय सिंह का नाम होने के कारण ED ने छापेमारी को अंजाम दिया है। ना सिर्फ संजय सिंह इस से पहले उनके करीबियों के आवास पर भी छापेमारी की गई थी।
सरकार से नहीं मिली मंजूरी
बताया जा रहा है की एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए संजय सिंह को ताइवान जाना था। लेकिन सरकार से इस बात की मंजूरी ना मिलने पर वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए है। वहीं आपको बता दें की ED ने अपनी चार्जशीट में यह आरोप लगाया है की शराब घोटाले के आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे।
पोस्टर हुए जारी
वहीं अब इस मामले में दिल्ली में बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर वॉर शुरू करने जा रही है। बीजेपी की ओर से दिल्ली ITO चौराहे पर होर्डिंग लगाए गए हैं. बीजेपी केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करेगी इन पोस्टरों में लिखा हैं की शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल के साथी बने सरकारी गवाह. केजरीवाल इस्तीफा दो
यह भी पढ़े: Delhi Air Pollution ऐसे दिलाएगी सरकार प्रदूषण से निजात, इन नियमों के तहत होगा काम
रेड की वजह
बताया जा रहा है की आप आदमी पार्टी ने इस रेड को लेकर के कहा है की संसद संजय सिंह लगातार मोदी और आदानी का मुद्दा उठा रहे थे। इसी कारण उनके आवास पर ED की रेड पढ़ गई। आप पार्टी का कहना है की पहले भी कुछ नहीं मिला था और ना ही अब मिलने वाला है। कल हुई छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा की कल कुछ पत्रकारों के आवास पर छापेमारी करी और आज संजय सिंह के आवास पर
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09