Delhi Air Pollution
कुछ ही समय में सर्दियों का आगाज होने वाला है। वहीं इस दौरान बढ़ते हुए प्रदूषण( Delhi Air Pollution) को ध्यान में रखते हुए। दिल्ली सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। हर साल प्रदूषण का स्तर बढ़ जाने के करना दिल्ली वासियों के लिए खतरा बनता हुआ नजर आता है। वहीं अब इस से निजात दिलाने के लिए सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें की सरकार ने प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ अहम फैसले लिए है। इन्हीं फैसलों के तहत दिल्ली में प्रदूषण के स्टार को कम किया जाने वाला है।
सरकार ने लिए 15 फैसले
1. सरकार द्वारा 15 कुछ पॉइंट्स है जिन्हे ध्यान में रखते हुए सरकार इन्ही पर काम करने वाली है। पहला यह की प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए 13 जगहों को चुना गया है। इन 13 जगहों के लिए सरकार ने अलग अलग प्लान जारी किए है।
2. हर साल पराली जलाने के ऊपर सरकार रोक लगाती हुई अपील करती है। इसी को लेकर पिछले 3 साल से बायोटिक कंपोजर का मुफ्त में छिड़काव किया जा रहा है. पिछले साल 4400 एकड़ में छिड़काव किया गया था. इस साल 5000 एकड़ से अधिक भूमि पर मुफ्त में छिड़काव किया जाएगा
3. नई योजना के तहत सरकार ने धूल को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से जांच करने की योजना बनाई है। इसी के साथ साथ इस कार्य को पूरा करने के लिए सरकार ने 591 टीम गठित की है।
यह भी पढ़े: Delhi News जंगपुरा से 25 करोड़ की चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस
जल्द करवा ले काम
अगर अपने अब तक अपने वाहन की PUC नहीं करवा रखी तो आपको सतर्क होने की आवश्यकता है। ऐसा। इसलिए क्योंकि इन नियमों में सरकार प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए। सभी वाहनों की जांच करवाने वाली है। जिनमे PUC चेकिंग भी शामिल होगी।
पटाखों पर रहेगा बैन
यदि अपने इस दीवाली पटाखे जलाने का प्लान किया है तो जान लीजिए ऐसा करना दिल्ली वासियों के लिए संभव नहीं होने वाला है। सरकार ने पिछले साल की तरह इस साल भी किसी भी पटाखे की बिक्री और उसे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दूसरे चरण की होगी शुरुआत
दिल्ली सरकार ने अब तक 75 प्रतिशत वृषारोपण कर दिल्ली में पेड़ लगाने का अभियान चलाया है। इस अभियान का दूसरा चरण सरकार 15 अक्टूबर से चलाने वाली है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09