Delhi News
दिल्ली(Delhi News) में 25 करोड़ रुपए के जेवरात की चोरी के बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया है। मसलन 25 करोड़ रुपए के ज्वैलरी और हीरे चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। हालांकि दुकान में हुई चोरी के बाद दिल्ली की सबसे बड़ी चोरी में इस दुकान का नाम शामिल हो चुका है।
तीन चोरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अब तक इस मामले में 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के हवाले से इस बात की भी जानकारी सामने आई है की पुलिस ने चोरी किए हुए समान की रिकवरी भी की है।
यह भी पढ़े: Karnataka bandh सेना ने दिया जेल चलो का नारा, स्कूल बंद के आदेश
क्या है मामला
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जंगपुरा इलाके से ज्वैलरी की दुकान पर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। बताया जा रहा है की रविवार रात चोरों ने चोरी कर 25 करोड़ से भी अधिक ज्वैलरी को लूट लिया। सोमवार के दिन मार्किट बंद होने के कारण मालिकों को इस बात की भनक तक नहीं लगी वहीं मंगलवार की सुबह जब मालिकों ने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना दी गई। वहीं अब इस मामले में 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि दुकान के छत की दीवार तोड़कर चोरों ने इस चोरी को अंजाम दिया है।
दुकान के बगल में है सीडियां
आपको बता दें की इस दुकान के आसपास कई सारी दुकानें हैं।वहीं बगल की एक दुकान के पास सीडी लगी है जिसकी मदद से चोरों ने दुकान में घुसकर छत काट डाली जिसके बाद इस चोरी को अंजाम दिया गया।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09