Bihar MLA Viral Video
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक( Bihar MLA Viral Video)गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। आपको बता दें की इस हात चर्चा में आने का कारण उनके हाथों में दिख रही बंदूक बताया जा रहा है। अस्पताल में बंदूक के साथ ली एंट्री ने उनका नाम सुर्खियों में शामिल कर दिया है।
अस्पताल में की बंदूक के साथ एंट्री
बताया जा रहा है की अस्पताल में अपनी पोती के साथ सीटी स्कैन करवाने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके हाथों में बंदूक देखी गई थी। इसपर विधायक गोपाल मंडल का कहना था कि पहले उनके पीछे जो चोर-बदमाश लगे हुए थे, वे जान ले लेंगे। अब जब से सांसद बनने की तैयारी में हैं, राजनीतिज्ञ लोग पीछे पड़े हुए हैं कि यह जिंदा रहेगा तो सांसद बन जाएगा। उन्होंने कहा इसी कारण रिवॉल्वर रखते हैं।
यह भी पढ़े:Nanded Death अस्पताल में हुई मौत पर छिड़ी सियासत, सरकार पर लग रहे आरोप
जरा इधर उधर हुआ तो ठोक देंगे
उन्होंने कहा की जरा भी इधर-उधर हुआ कि बिना देर किए ठोक देंगे। हमारे बिहार की आबादी अधिक है तो सांसद तो बनेंगे ही। हमारा यही स्टाइल है। हमारे लोग, हमारे वोटर, हमारे हुरमुठ अदा के दीवाने हैं। हम भी उनके लिए दिन-रात कभी भी, कहीं भी किसी से टकराने के लिए तैयार रहते हैं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09