Nanded Death
महाराष्ट्र में अस्पताल(Nanded Death) में हुई मौत के आंकड़ों के बढ़ने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं पिछले कुछ ही घंटों में अब तक 31 मौत हो चुकी है। जहां अब संख्या 31 से 35 हो गई है। वहीं इस मामले में अब सियासी पारा हाई होता जा रहा है।
अस्पताल में हो रही मौत
कहा जाता है की यदि आप बीमार है तो अस्पताल में आपकी बीमारी का इलाज मिल सकता है। और उसी इलाज के कारण आप स्वस्थ होकर घर लौट सकते है। लेकिन इस समय महाराष्ट्र के एक अस्पताल में कुछ अटपटा हो रहा है। जिसे लेकर राजनीति काफी तेज हो है।
यह भी पढ़े: Nanded Deaths सांसद हेमंत पाटिल के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला
लगातार हो रही मौत के आंकड़ों ने लोगों को तो डरा ही दिया है। लेकिन राजनेताओं को इसमें एक नया अवसर दिखाई दे रहा है। आपको बता दें की इस मामले में एनसीपी नेता शरद पवार ने पवार ने सरकार से सवाल करते हुए इस मामले की कड़ी निंदा की है। ना सिर्फ शरद पवार बल्कि विपक्षी पार्टी से कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे,जयराम रमेश,सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र की सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
स्वास्थ मंत्रालय ने दिया जवाब
इस मामले में तमाम विपक्ष द्वारा प्रहार किए जाने के बाद प्रदेश के अस्पताल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा की 70 से 80 किलोमीटर के दायरे में यह इकलौता ऐसा केंद्र है, इसलिए मरीज दूर-दूर से भी हमारे पास आते हैं। बीते कुछ दिनों से रोगियों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने अस्पताल पर लगे चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों को नकार दिया है। कहा, ‘अस्पताल में न तो दवाईयों की कमी हुई है और न ही यहां डॉक्टरों की कमी है। नवजात बच्चों के मौत का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी बच्चे 0-3 तीन दिन के थे और उनका वजन भी बहुत कम था। मरीज पड़ोसी जिले हिंगोली, परभणी और वाशिम से आए हैं, वहीं कुछ तेलंगाना के भी मरीज यहां हैं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09