Uorfi Javed Engagaed
अनोखे अंदाज और अनोखे फैशन को लेकर उर्फी जावेद( Uorfi Javed Engagaed)अकसर चर्चा का विषय बनी रहती है। उनके फैशन स्टाइल के कुछ दीवाने है तो कई लोग ऐसे भी है जो उनके इसी फैशन की कड़ी आलोचना भी करते है। बहरहाल इस बार उनके सुर्खियों में या फिर यूं के लीजिए की चर्चा में आने का कारण कुछ और है।
एक बार फिर आया उर्फी का नाम
आपको बता दें की एक बार फिर ऊर्फी जावेद का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। वजह उनकी सगाई जी हां बिलकुल सही पढ़ा आपने दरअसल सोशल मीडिया पर इस समय उर्फी की सगाई की तस्वीरे वायरल हो रही है। जिसके बाद से ही एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में दिखाई दे रहा है। वहीं कुछ फैंस उनके इस बात से परेशान है और सवाल कर रहे है की आखिर उन्होंने यह बात क्यों छिपाई। तो वहीं कुछ फैंस उनके ऐसे भी है जो इस बात से हैरान तो है लेकिन खुश भी नजर आ रहे है।
यह भी पढ़े: Earthquake In Delhi NCR लोगों को महसूस हुए भूकंप के झटके
रिंग पहनाती हुई नजर आई उर्फी
आपको बता दें की इस समय सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन तस्वीरों में उर्फी किसी लड़के को रिंग पहनाती हुई नजर आ रही है। लेकिन तस्वीर में लड़के का चेहरा छिपा हुआ है। जिस कारण लड़के की पहचान नहीं हो पाई है।
माथे पर बिंदी साथ में सूट और चुन्नी का लिबास
आप इस तस्वीर में देख सकते है की माथे पर बिंदी और काले रंग के सूट के साथ उर्फी अपने हाथों से अंगूठी डालती हुई नजर आ रही है। तस्वीरों को देख कर अब इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा हैं की आने वाले कुछ समय में उनकी शादी हिंदू रीति रिवाजों के साथ होने वाली है। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनकी तरफ से कुछ भी साफ नहीं क्या गया है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09