Earthquake In Delhi NCR
दिल्ली NCR(Earthquake In Delhi NCR) में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार को 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है।अचानक ही धरती कांपने से लोग दहशत में आ गए. भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा.
वहीं बताया जा रहा है की भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 10 किमी रही
यह भी पढ़े: Rahul Gandhi in Punjab गुरुद्वारे में सेवा करते दिखाई दिए राहुल गांधी
लोगों में बना डर का माहोल
वहीं भूकंप के तेज झटकों के कारण लोगों में डर का माहोल बनता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही लोगों ने झटको को महसूस क्या वैसे ही सभी व्यक्ति अपने ऑफिस और घर को छोड़ कर बाहर की ओर भागने लगे। 10 से लेकर 15 सेकंड तक लोगों में डर बना रहा।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बरेली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
पहले की गई थी भविष्यवाणी
हालांकि बीते दिन 2 अक्टूबर को भूकंप को लेकर नीदरलैंड के एक साइंटिस्ट ने लेकिन उनकी भविष्यवाणी के अनुसार पाकिस्तान में भूकंप आने वाला था। हालांकि इस बात से लोग काफी हैरान है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने भी प्रतिक्रिया साझा की है। अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09