PM Chattisgarh Rally
आगामी चुनाव में जनता के बीच अपनी पैठ जमाने के लिए पार्टियां तैयारिया करती हुई नजर आ रही है। फिर वो चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस के साथ तमाम विपक्षी पार्टियां कुछ ही समय में छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाह होने वाले है। ऐसे में पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे(PM Chattisgarh Rally)पर है। इस दौरान उन्होंने पहले जगदलपुर एयरपोर्ट से से मां दंतेश्वरी देवी के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने बस्तर में 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
पीएम ने जगदलपुर में जनसभा को संबोधित किया
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित किया और कहा पीएम मोदी ने कहा कि रैली में आए भीड़ को देखकर खुश हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह जनसैलाब देखकर लग रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है। पीएम ने कहा कि आपका जो आशीर्वाद मिल रहा है उसका कर्ज में दिन-रात मेहनत करके चुकाउंगा। कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में प्रदेश को नरक बना दिया है। कांग्रेस के मंत्रियों के भ्रष्टाचार ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया। हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में है। कभी-कभी तो लगता है राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच हत्याओं में स्पर्धा चल रही है। छत्तीसगढ़ में विकास या तो पोस्टर और बैनरों में दिखता है या फिर कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी में दिखता है।
यह भी पढ़े: MP Election 2023 सिंधिया जमीन माफिया और चिंदी चोर है, चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक का विवादित बयान
कांग्रेस ने नमक देकर ठगा
जनता को संबोधित के दौरान पीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस वालों ने वन उपज के साथ क्या किया? आज जो बच्चे हैं उनको नहीं पता है आपके दादा-दादी और माता-पिता को कांग्रेस वालो ने नमक देकर ठगा है। यह तो भाजपा सरकार है जिसने राशन की दुकानों में फ्री नमक देना शुरू किया इसके बाद कांग्रेस की यह लूट की दुकान बंद हुई। आज भाजपा सरकार 90 वन उपज को एमएसपी के दायरे में ला चुकी है। कांग्रेस के जमाने में केवल 10-12 वन उपज पर ही एमएसपी मिलती थी। भाजपा सरकार ने वन धन केंद्र बनाकर वन उपज को बेचने के नए रास्ते तैयार किए हैं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09