MP Election 2023
कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने जनता को संबोधित करने के दौरान विवादित बयान दे दिया है। इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल काफी तेज होती नजर आ रही है। आइए जानते है क्या है मामला
जनसभा में दिया बयान
चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है। ऐसे में मध्य प्रदेश(MP Election 2023) में चुनाव से पहले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच आपसी रार की सुगबुगाहट सामने आ रही है। वहीं चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में जारी जनसभा में कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिंदी चोर साथ ही साथ जमीन माफिया बता दिया है।
बीजेपी पर आरोप
चुनाव आने से पूर्व पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में दोनो पार्टियों के बीच आरोपों की झड़ी लगती हुई नजर आ रही है। लेकिन कांग्रेस विधायक द्वारा ऐसा बयान नए विवाद की ओर इशारा कर रहा है।
यह भी पढ़े: Bihar Caste Census मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, ”कुछ पार्टियां इस से असहज है”
जनसभा की संबोधित करने के दौरान गोविंद सिंह ने कहा की सिंधिया जमीनों की हेराफेरी करता है उनके खिलाफ कई मुकदमे कोर्ट में चल रहे हैं। कभी ना कभी तो न्याय मिलेगा। गोविंद सिंह ने कहा कि 8-10 साल पहले मैंने राहुल गांधी से कहा था कि भैया पूरे देश में आजादी आ गई। ग्वालियर में कांग्रेसी कब आजाद होंगे? हम लोगों को भी आजादी दिलाओ। लेकिन ईश्वर ने ऐसी सद्बुद्धि दी कि वे खुद ही छोड़ कर चले गए। इस दौरान उन्होंने काफी बार अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया
वास्तव में महाराजा चिंदी चोर है
हालांकि सिंधिया पर आरोप लगाने से परे नहीं हटे उन्होंने आगे कहा की महाराजा वास्तव में चिंदी चोर है। मैं कहता हूं वो जमीन माफिया है। हम सिंधिया के विरोध के बावजूद भी मुरैना और ग्वालियर में जीत गए।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09