Bihar Caste Census
बिहार में भले ही जाति जनगणना(Bihar Caste Census) को लेकर रिपोर्ट सौप दी गई हो लेकिन इस मामले को लेकर विवाद अभी भी थमा नहीं। मसलन एक बार फिर सियासत की जंग छिड़ती जा रही है। अब इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने दखल देना शुरू किया है।
बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर लगाया आरोप
अब इस मामले में बसपा सुप्रीमो में मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है। जातीय जनगणना के आंकड़ों पर अपना रुख स्पष्ट किया, साथ ही यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा- बिहार सरकार द्वारा कराए गए जातीय गनगणना के आंकड़े सार्वजनिक होने की खबरें आज काफी सुर्खियों में है तथा उन पर गहन चर्चाएं जारी है।
यह भी पढ़े: Viral Video चुनाव में जीत के लिए बने मोची निर्दलीय विधायक, वीडियो हुआ वायरल
मायावती ने साधा निशाना
आपको बता दें की मायावती ने कहा की कुछ पार्टियां इससे असहज जरूर हैं किन्तु बीएसपी के लिए ओबीसी के संवैधानिक हक के लम्बे संघर्ष की यह पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा की बीएसपी को प्रसन्नता है कि देश की राजनीति उपेक्षित ‘बहुजन समाज’ के पक्ष में इस कारण नया करवट ले रही है, जिसका नतीजा है कि एससी/एसटी आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने तथा घोर ओबीसी व मण्डल विरोधी जातिवादी एवं साम्प्रदायिक दल भी अपने भविष्य के प्रति चिन्तित नजर आने लगे हैं।”
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09