Viral Video
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है। वैसे ही पार्टियों के वीडियो भी वायरल(Viral Video) हो रहा है। ताजा मामला राजस्थान के दौसा से सामने आया है। जहां निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हूडला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी ANI ने वीडियो जारी किया है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल
आपको बता दें की समाचार एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो जारी किया इस वीडियो में विधायक को फूलों की माला पहनकर एक बुजुर्ग के जूते पॉलिश करते नजर आ रहे हैं। जूते चमकाने के बाद विधायक उन्हें जूता भी पहनाते दिख रहे हैं। इस दौरान उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे है। इस से पहले भी विधायक जी जूता पॉलिश करने के चलते विवादों में नजर आ रहे है।
यह भी पढ़े: Raid On NewsClick के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की रेड, लैपटॉप,मोबाइल सब जब्त
जनता को एहसास हो में उनका सेवक हूं
जनता का इस मामले में कहना है की विधायक कहते है की जनता के जूते इस लिए पॉलिश करते है, क्योंकि उन्हे एहसास हो की मैं उनका सेवक हूं। हालांकि इस से पहले भी कई बार जूते पॉलिश करते हुए नजर आया है।
चुनाव से पहले वीडियो सामने
हालांकि उनकी वीडियो तब सामने आई जिस समय चुनाव काफी नजदीक है। वहीं इस से पहले साल 2018 में भी ओम प्रकाश हूडला में जूते पोलिश करते हुए नजर आए थे।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09