Chattisgarh Election 2023
छत्तीसगढ़ में चुनाव(Chattisgarh Election 2023) से पूर्व पीएम मोदी ने प्रदेश का दौरा कर जनता को संबोधित किया इस दौरान पीएम मोदी विपक्षी कांग्रेस सरकार पर हमलवार रहे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। वहीं इस दौरान पीएम ने जनता को बड़ी सौगात दी है।
पीएम ने दी जनता को सौगात
आपको बता दें की पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने तारोकी और रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई।
यह भी पढ़े: PM Chattisgarh Rally में पीएम का कांग्रेस पर वार, “कांग्रेस वालो ने नमक देकर ठगा”
कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने यदि कुछ दिया है तो वो है झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार। उन्होंने कहा कि झूठे प्रचार की आड़ में ये लोगों की आंख में धूल झोंकते हैं और आखंड भ्रष्टाचार करते हैं।
बिहार जातिगत जनगणना मामले पर बोले पीएम
आपको बता दें की पीएम मोदी जातिगत जनगणना मामले में बोले की कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जिनती आबादी, उतना हक। मैं कहता हूं इस देश में अगर कोई सबसे बड़ी आबादी है तो वह गरीब है। इसलिए मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है और गरीब का कल्याण ही मेरा मकसद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटकर देश को बांटना चाहती है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09