Ramesh Bidhuri Remark
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी(Ramesh Bidhuri Remark) और बसपा सांसद दानिश अली का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनो पार्टी के सांसदों के नाम अब तक सुर्ख़ियों में बरकरार हैं। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। यानी बसपा सांसद दानिश अली का बयान जिसमे उनका कहना है की अगर मैं भी जूता निकालकर मार देता तो बात बराबर हो जाती। जिसे लेकर विवाद एक बार फिर तेज होता नजर आ रहा है।
सांसद में हुआ विवाद
इस विवाद के शुरूआत को जान ने के लिए हम आपको थोड़ा पीछे की और ले चलते है। दरअसल सदन में चल रही कार्यवाही के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान 3 की सफलता पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान बसपा सांसद दानिश अली ने उन्हें टोक डाला जिसपर बीजेपी सांसद ने सदन में ही अप्पतिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
यह भी पढ़िए: Akbaruddin Owaisi ने कांग्रेस पर किया वार,कहा “आपकी पार्टी इटली और रोम से आए नेताओं पर निर्भर है”
दिलों में भरी गंदगी को साफ करना
अब इस मामले में पीएम मोदी के लिए बयान जारी कर कहा है की स्वच्छता अभियान भी बहुत जरूरी है, लेकिन उससे भी आवश्यक है, दिलों में भरी गंदगी को साफ करना। इस पोस्ट पर टैग करते हुए दानिश अली ने पीएम मोदी को कहा की अपनी चुप्पी तोड़िए और सफाई की शुरुआत संसद में हुए गंदे आचरण पर कठोर कार्रवाई से कीजिए। गली और सड़कों की सफाई का क्या फायदा जब लोगों के दिल नफरत की गंदगी से लबालब भरे हों।
पीड़ितों को ही बीजेपी जेल भेजती है
वहीं इस मामले में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उनका कहना है कि बीजेपी वाले पीड़ितों को ही आरोपी बनाकर जेल भेजते हैं। आज संसद के पटल पर भी उन्होंने साबित कर दिया है। उन्होंने पार्टी को चैलेंज देते हुए कहा की अगर मैंने प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है, तो मैं चैलेंज कर रहा हूं कि कोई सबूत लाकर दिखाए।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09