Akbaruddin Owaisi
कुछ ही समय बाद हैदराबाद में चुनाव होने वाले है। ऐसे में कांग्रेस और AIMIM के बीच जुबानी जंग छिड़ती हुई नजर आ रही है। वहीं अब इस लड़ाई में ओवैसी के भाई ने हिस्सा लिया है। AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी पार्टी इटली और रोम से आए नेताओं पर निर्भर है . इतना ही नहीं AIMIM के विधायक ने कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए।
कांग्रेस पर किया वार
आपको बता दें की एक कार्यकर्म को संबोधित करने के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम बीजेपी की बी टीम हैं. मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि उनकी अम्मा (सोनिया गांधी) कहां से आईं तुम हमें मत छेड़ो. तुम हमारे सामने नहीं टिक पाओगे. इनके खुद के पास खुद का कुछ नहीं है. इनके पास इटली वाले, रोम वाले हैं बस. सब कुछ बहार से लाते हैं ये लोग. ये बाहरवालों पर मोहताज हैं और हमारी मोहताजी अल्लाह पर है.’ हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद से ही इस जुबानी जंग की शुरुआत हुई है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09