Viral Video
सोशल मीडिया पर इस समय बिग बॉस 16 फेम एक्टर अर्चना गौतम एक बार फिर छाई हुई है। इस से पहले तक शो में अपने शानदार अंदाज को लेकर अर्चना सोशल मीडिया पर बनी रहती थी। लेकिन इस बार वायरल होने का कारण थोड़ा अलग है। दरअसल बीते दिन 29 सितंबर को अर्चना कांग्रेस दफ्तर पहुंची जहां उनके साथ कुछ महिलाओं के साथ झड़प हो गई जिसका वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
धक्का मुक्की का वीडियो वायरल
AICC के दफ्तर के बाहर अर्चना को के साथ कुछ महिलाओं द्वारा बदतमीजी की गई आपको बता दे कि इन्हीं महिलाओं ने पहले अर्चना के बालों को खींचा और फिर धक्का मुक्की की वहीं अपने पिता के साथ 29 सितंबर को अपने पिता के साथ अखिल भारतिय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में पहुंची थी। जिसके बाद एक्ट्रस को दफ्तर में एंट्री नहीं मिली जिसके कारण दफ्तर के बाहर ही हंगामा होना शुरु हो गया दफ्तर के बाहर ही अर्चना को बदसलूखी का सामना करना पड़ा वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहा है।
यह भी पढ़े:Sanatan Dharma Row उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा ‘मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया’
किस कारण गई कांग्रेस दफ्तर
आपको बता दें कि अर्चना गौतम महिला आरक्षण बिल के पास होने की बधाई देने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी से मिलने पहुंची थी। इसी दौरान उन्हें इस घटना का सामना करना पड़ा हालांकि इस मामले में मीडिया के आगे कुछ भी कहने या फिर सवालों का जवाब देने से अर्चना ने साफ इंकार कर दिया था। वहीं इस घटना को लेकर उनका कहना है वह शांत बिल्कुल नहीं रहने वाले है।
बहुत गलत हुआ है मेरे साथ
इस मामले को लेकर अर्चना गौतम चुप नहीं रहने वाली है। इस घटना के बाद उनकी ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाने की बात की जा रही है। साथ ही मेरठ में इस मामले को लेकर उनकी ओर से मुकदमा दर्ज कराने की बात कही जा रही है। फिलहाल आधिकारीक तौर पर इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि अर्चना का अगला कदम यह होने वाला है।
Follow Us On: