Sanatan Dharma Row
सनातन धर्म को लेकर दिए बयान( Sanatan Dharma Row) के बीच अब उदयनिधि स्टालिन का बड़ा बयान सामने आया है। अपने बयान को लेकर उनका कहना है की ‘मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है और हम किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं हैं.’
सभी मामलों के लिए तैयार जूनियर स्टालिन
अपने बयानों को लेकर चारो और से उदयनिधि घिरे हुए नजर आ रहे है। वहीं इस बीच उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी। साथ ही उन्होंने कहा की वो अपने ऊपर लगे सभी मामलों का कानूनी रूप से सामना करने के लिए तैयार हैं।
अपनी बात में आगे उन्होंने बीजेपी पर प्रहार किया और कहा की “पिछले 9 सालों से बीजेपी के सभी वादे खोखले हैं। बीजेपी ने वास्तव में हमारे कल्याण के लिए क्या किया है?”
पिछले 9 साल में बीजेपी ने क्या किया-उदयनिधि
हालांकि धर्म पर की गई टिप्पणी पर उदयनिधि ने सफाई देते हुए भाजपा पर प्रहार किया और कहा की पिछले 9साल में बीजेपी के सभी वादे खोखले है।
उन्होंने आगे कहा की यह एक ऐसा सवाल है जो वर्तमान में फासीवादी भाजपा सरकार के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर उठा रहा है। इसी पृष्ठभूमि में बीजेपी नेताओं ने टीएनपीडब्ल्यूएए सम्मेलन में मेरे भाषण को ‘उकसाने वाला’ बता दिया। उन्होंने इसे अपनी सुरक्षा के लिए हथियार बना लिया हैं।”
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09