Udaynidhi Stalin Remark
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के सुपुत्र उदयनिधि स्टालिन के द्वारा धर्म पर( Udaynidhi Stalin Remark) दिया गया बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके बयान से सियासत में हंगामा काफी बढ़ता जा रहा है। उनके बयान पर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनपा हमला बोला है।
उदयनिधि पर स्मृति ईरानी का वार
आपको बता दें की कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान द्वारका में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारी आवाज़ उन लोगों तक पहुंचनी चाहिए जिन्होंने ‘सनातन धर्म’ को चुनौती दी। जब तक भक्त जीवित हैं, कोई भी हमारे ‘धर्म’ और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता। इस दौरान उन्होंने मौजूदा लोगों से कहा की जोर से बोलें कृष्ण कन्हैया लाल की… जय।
यह भी पढ़े: PM Modi in ASEAN Summit भारतीय प्रवासियों ने भी पीएम का किया स्वागत, मोदी-मोदी के लगे नारे
धर्म पर टिप्पणी पर हुई FIR
धर्म पर दिए बयान को लेकर उदयनिधि स्टालिन की मुसीबतें और भी अधिक बढ़ने वाली है। अब इस मामले में उनके द्वारा धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर रामपुर के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
क्या था विवादित बयान
बीते शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। इस तुलना के चलते ही विवाद काफी बढ़ता गया। हालांकि इस मामले में कई नेताओं ने उनसे माफी भी मांगने को कहा लेकिन वह उनके द्वारा दिए गए बयान पर अडिग है।
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=S2JznS9sPd8FkaOG-rgUhQ&s=09