PM Modi in ASEAN Summit
देश के पीएम नरेंद्र मोदी इन तीन दिनों में दिल्ली से जकार्ता गए, वहां महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल हुए, फिर वहां से दिल्ली लौटकर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ वार्ता करेंगे।
कार्यक्रम में पीएम ने कहा
पीएम मोदी ने आसियान समिट में हिस्सा लेने के बाद संबोधित करने के दौरान उन्हें कहा की हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है. इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं. आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उनको बहुत-बहुत बधाई. पीएम मोदी ने कहा, आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है. भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है. वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है।
यह भी पढ़े: India VS Bharat मुद्दे को लेकर पीएम ने दी मंत्रियों को सलाह, केवल वहीं मंत्री बोले जो…
पीएम मोदी (PM Modi in ASEAN Summit) ने आगे कहा कि हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को एकजुट करता है। हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकीकरण और शांति हमारे साझा विकास हो गति देता है।
पीएम ने कहा कि आसियान इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि यहां हर किसी की आवाज सुनी जाती है और आसियान विकास का केंद्र है, क्योंकि आसियान वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
समिट में लगी मोदी मोदी की गूंज
आपको बता दें की पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के जकार्ता कन्वेंशन सेंटर पहुंचने पर पीएम मोदी का इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने स्वागत किया। उससे पहले पीएम का भारतीय समुदाय ने भी भव्य स्वागत किया। पीएम ने भी उनका अभिवादन किया। वहीं वहां पहुंचे भारतीय प्रवासी ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09