Madhya Pradesh Elections 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh Elections 2023) दौरे पर है। इस दौरान शाजापुर में जनसभा को संबोधित किया। एक ओर कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी… एक तरफ गांधी जी दूसरी ओर गोडसे. राहुल ने कहा कि एक तरफ नफरत और हिंसा तो दूसरी ओर मोहब्बत. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब लोगों से उनकी बात हुई सभी ने यही शिकायत की कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया. महाकाल लोक, व्यापमं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में एमबीबीएस की सीटें बेची जा रही हैं. मध्य प्रदेश, भ्रष्टाचार का एपिसेंटर है।
यह भी पढ़े: Bihar News घंटों भर तक रोकी रही एंबुलेंस, गुजरना था सीएम का काफिला
बीजेपी पर किया वार
मध्यप्रदेश में कार्यकर्म को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहां की जहां जहां हमारी सरकार है, हमने वहां किसानों का कर्जा माफ किया हम यहां भी वही काम कर रहे थे लेकिन फिर बीजेपी ने धोखे से आपकी सरकार चोरी कर ली। इस दौरान उन्होंने यह भी आरोप लगाया की भारतीय जनता पार्टी चुने हुए लोगों के लिए काम करती है. राज्य में किसानों के आत्महत्या की संख्या बढ़ रही है लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09