Bihar News
इन दिनों बिहार(Bihar News) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सुर्खियों में काफी ज्यादा सुनाई दे रहा है।अब एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में सामने आया है। बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के कारण मौत से जंग लड़ रहे मासूम के एंबुलेंस को करीब घंटे भर रोककर रखा गया। अब इस मामले को लेकर उनसे कई सवाल किए जा रहे है।
परिजनों ने लगाई गुहार
इस मामले में परिजनों ने पुलिसकर्मियों से एंबुलेंस को जाने के लिए कई बार गुहार भी लगाई। लेकिन इसका असर उन पर बिलकुल नहीं पड़ा घंटों भर तक उस बच्चे को एम्बुलेंस में ही तड़पना पड़ा आपको बता दे की परिजनों का कहना है कि फतुहा के एक निजी अस्पताल से उस बच्चों को लेकर पटना के अस्पताल में ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर सभी गाड़ियों को रोक दी।
यह भी पढ़े: Gujrat News अहमदाबाद में हुआ बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की हुई मौत, कंस्ट्रक्शन साइट पर कर रहे थे काम
वापसी लौट रहे थे मुख्यमंत्री
बताया जा रहा है की इथनॉल फैक्ट्री का उद्घाटन कर वापस राजधानी लौट रहे थे।इस दौरान उनके काफिले को किसी भी तरीके का दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए गाड़ियों को रोक दिया गया। बता दें की मासूम की मां लगातार उस बच्चे से गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी वहीं अब इस मामले में कहा जा रहा है की मामले की जांच करवाई जा रही है। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसका ख्याल रखें। वहीं भाजपा इस मामले को लेकर बिहार सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09