Loksabha Elections 2024
कुछ ही समय में लोकसभा चुनाव(Loksabha Elections 2024) होने वाले है। ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। एक ओर पार्टी जोरो शोरो से लोगों को लुभाने का तरीका और पैंतरा आजमाते है। वहीं दूसरी ओर नितिन गडकरी ने साफ ऐलान किया है की इस बार के चुनाव में किसी भी तरह का प्रचार नहीं करने वाले है।
नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान
दरअसल महाराष्ट्र के वाशिम में शुक्रवार को जिले में सीमेंट कांक्रीट से बनी सड़क का उद्घाटन करने आए थे। इसी दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। जिसमे उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है की मैं लोकसभा चुनाव में लोगों की ईमानदारी से सेवा करूंगा ना मैं खाऊंगा न किसी को खाने दूंगा
यह भी पढ़े: Viral Video कांग्रेस दफ्तर के बाहर अर्चना गौतम के साथ हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
ना खाऊंगा ना खाने दूंगा
इस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान नितिन गडकरी ने ऐलान करते हुए कहा की अपने इलाके में किसी भी तरह के बैनर या फिर पोस्टर नहीं छपवाएंगे साथ ही किसी को भी चाय या फिर पानी का इंतजाम नहीं करेंगे इसी दौरान उन्होंने कहा की मैं ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करने वाला हूं। मैं ना खाऊंगा ना किसी को खाने दूंगा।
मैने सोच लिया है
अपनी बात में उन्होंने आगे कहा की आगामी लोकसभा की लेकर मैने सोच लिया है।कि बैनर-पोस्टर नही लगाएंगे. चाय-पानी भी नहीं करवाएंगे. वोट देना है तो दो… नहीं तो मत दो. अपने वोटर्स के लिए उनका कहना है की तुमको माल पानी नहीं दिया जाने वाला हैं।लक्ष्मी (पैसे) दर्शन नहीं होंगे. देसी-विदेसी (शराब) नहीं मिलेगी. मैं पैसा खाऊंगा भी नहीं और खाने भी नहीं दूंगा. लेकिन तुम्हारी सेवा ईमानदारी से करूंगा
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09