Women Reservation Bill
इन दिनों RJD पार्टी और उनके नेता चारों और से सुर्ख़ियों में घिरते हुए नजर आ रहे है। पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का नाम इस समय चर्चित है। वजह महिला आरक्षण बिल(Women Reservation Bill) । इस बिल को लेकर चला विवाद अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा इस से पहले बिहार आरजेडी सांसद मनोज झा के बयान को लेकर विवाद छिड़ा था अब इनके बयान को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
महिला आरक्षण बिल पर फिर छिड़ा विवाद
दरअसल मुज्जफरनगर में अति पिछड़ा वर्ग के लिए शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान आरजेडी नेता ने कहा की अगर महिलाएं आरक्षण मिलने के बाद लिपस्टिक, पाउडर लगाकर चली आएंगी तो फिर ठीक है? उनके इसी बयान के बाद एक बार फिर विवाद खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े: Loksabha Elections 2024 चुनाव से पहले बोले गडकरी, नहीं मिलेगा माल पानी, वोट देना है तो दो
आपको बता दें की क्रायक्रम के दौरान उन्होंने कहा की यदि महिलाओं को आरक्षण देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है। उनके द्वारा दिए गए इस बयान को खूब चर्चा अब हो रही हैं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09