Thakur Vs Brahmin
बिहार में ठाकुर और ब्राह्मण(Thakur Vs Brahmin) विवाद को लेकर लगी आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। इस विवाद में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक मनोज झा के पक्ष में बयान दिया है। वहीं अपने पिता का साथ देने के लिए लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मनोज झा की तरफदारी की है।
पूर्व सांसद ने कहा था
आपको बता दें की पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा की यदि मनोज झा के बयान के दौरान अगर वो वहां होते तो उनकी जीभ खींचकर आसान की ओर उछाल देते इसी बयान के बाद सियासी संग्राम छिड़ा हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा की वे ऐसे शख्स हैं जो अपनी ही सरकार के खिलाफ बंदूक उठाकर लड़े हैं ताकि आपकी अस्मिता की रक्षा की जा सके. अगर मैं होता राज्यसभा में तो जीभ खींचकर आसन की ओर फेंक देते
यह भी पढ़े: Loksabha Election 2024 बिहार से हो अगला पीएम, नीतीश कुमार को पीएम बनने की उठ रही मांग
तेज प्रताप ने दी प्रतिक्रिया
अब इस मामले में तेज प्रताप यादव ने बयान देते हुए मनोज झा का समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा क्षत्रिय ब्राह्मण के रक्षा हेतु अपने प्राण तक न्योछावर कर देते हैं. इसका उदाहरण वेद, पुराण और हमारा इतिहास गवाह है कि जब भी ब्राह्मण पर कोई संकट आया है क्षत्रिय सदैव सबसे पहले आगे रहे हैं. लेकिन आजकल के क्षत्रिय बस जाति के नाम पर दिखावा करते हैं.”
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09