Loksabha Election 2024
कुछ ही समय में लोकसभा चुनाव(Loksabha Election 2024) होने वाले हैं। ऐसे में पीएम की कुर्सी के पीछे हर पार्टी की नजरें टिकी हुई है। वहीं विपक्षी पार्टी ने गठबंधन कर I.N.D.I.A को बनाया है। इस गठबंधन के साथ एडी चोटी का जोर विपक्ष केंद्र सरकार को गिरने में लगती हुई नजर आ रही है। लेकिन अब तक विपक्ष की ओर से पीएम की कुर्सी के दावेदार का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन पीएम पद के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम जोरो शोरो से सामने आ रहा है। काफी बात यह नाम सुना जा चुका है।
बिहार से होना चाइए अगला पीएम
JDU पार्टी नीतीश कुमार का नाम इस कदर सामने आ रहा है। वहीं अब आरजेडी पार्टी के विधायक ने भी इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया रखी और कहा की आगामी 2024 चुनाव में बिहार से ही पीएम बने और नीतीश कुमार में पीएम बन ने के सभी गुण शामिल है। आपको बता दें ऐसी मांग पहले भी विधायक कर चुके है।
यह भी पढ़े: Delhi Air Pollution ऐसे दिलाएगी सरकार प्रदूषण से निजात, इन नियमों के तहत होगा काम
पहले भी दिया था बयान
हालांकि आज से एक महीना पहले भी आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने ऐसी मांग की है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा था की पहले राष्ट्रपति देश के वो भी बिहार से ही थे। इसी कारण बिहार वासियों की ऐसी इच्छा है की पीएम भी बिहार से बना जाए ऐसी इच्छा हर राज्य के लोगों की होती है। की उनके राज्य से कोई व्यक्ति हो जो पीएम बने ।
चुनाव के बाद होना है नाम तय
आपको बता दें की इस मामले में कांग्रेस की ओर से पहले ही यह साफ किया जा चुका है की पीएम चेहरे का नाम चुनाव के बाद तय किया जाने वाला है। एक ओर पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार के पक्ष में कई आवाज़ें उठती हुई नजर आ रही है। लेकिन खुद नीतीश कुमार इस बात को दरकिनार कर चुके है की उन्हे पीएम बन ने में कोई रुचि नहीं है। उनकी रुचि सिर्फ और सिर्फ विपक्ष को एक करने में है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09