Surjit Singh Murder News In Hindi
पंजाब के होशियारपुर में अकाली दल के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है गुरुवार को यह घटना रात के समय घटित हुई। दो बाइक स्वीरों ने आकर होशियारपुर से 15 किलोमीटर दूर गांव मेगोवाल गंजियां में अंजाम दिया। आपको बता की मृतक नेता सुरजीत सिंह अंखी(Surjit Singha Murder) किराने की दुकान पर समान लेने के लिए खड़े थे। उसी समय उनके सामने दो बाइक सवार आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े: India-Cannada Row दिल्ली में खालिस्तानी आतंकी ने लिखवाए भारत विरोधी नारे, दिल्ली पुलिस हुई सतर्क
Surjit Singh Murder पेट और आंख पर लगी गोली
इस घटना में हत्यारों ने उनके पेट और आंख पर गोली मारी है। वहीं इस मामले की तलाश में पुलिस हत्यारों की तलाशी में जुटी हुई है। बताया जा रहा है की वारदात में आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उस अस्पताल से परिजन निजी अस्पताल में लगाए जहां उनकी मौत हो गई। हत्यारों ने उन पर 4 गोलियां बरसाई।
गांव की मुखियां है पत्नी
आपको बता दें की अपने कार्यकाल के दौरान दो बार सरपंच का पद हासिल कर संभाला है। वहीं अब उनकी पत्नी गांव की मुखियां है। हत्या के त्वरित बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। लेकिन मौके पर दहशत का माहोल पसर गया है। पुलिस को अब तक इस मामले में हत्यारों के खिलाफ एक भी सबूत हासिल नहीं हुआ।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09