India-Cannada Row
भारत ओर कनाडा( India-Cannada Row )के बीच चल रहे तनाव पर विराम लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अमेरिका में मौजूद प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहा है। खालिस्तानी आतंकी ने दिल्ली को खालिस्तानी आतंक बनाने की धमकी दी है। हालांकि इस धमकी के बाद से ही दिल्ली पुलिस सतर्क ओर एक्शन मोड में आ गई है।
ISBT फ्लाईओवर पर नारे
आपको बता दें की खालिस्तानी आतंकी ने सारी हदें पार करते हुए आईएसबीटी इलाके में फ्लाईओवर की दीवारों पर और कुछ जगहों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखवाए हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले की तह तक जाकर के तलाशी में जुटी हुई है। साथ ही मामले की सोचना मिलते ही पुलिस ने दीवारों पर छपे नारों को हटवा दिया है। भारत गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी आतंकी की एक एक हरकत पर नजर बनाए रखा है। वहीं इस घटना का वीडियो जारी होते ही दिल्ली पुलिस भी बेहद सतर्क हो चुकी है।
पहली बार नहीं ऐसा
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इस खालिस्तानी आतंकी ने भारत को सताया है। इस से पहले भी कई बार जैसे 15 अगस्त, जी 20 सम्मेलन के पहले ऐसी हरकतों को अंजाम दिया है। जिसपर वो अब तक बाज नहीं आ रहा है।
वीडियो में दी धमकी
दिल्ली की धमकी देने का इस आतंकी ने वीडियो का सहारा लिया। वहीं इस वीडियो में पन्नू को यह कहते हुए बड़ी आसानी से सुना जा सकता है की दिल्ली खालिस्तान बनेगा वह ये भी दावा करता है कि कनाडा से खालिस्तान समर्थक तत्व अपने मकसद को पूरा करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। भारत देश के पीएम बारे में पन्नू ने कहा की हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के जिम्मेदार मोदी जी आप है।और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा. हमारा टारगेट 6 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू हो रहा आईसीसी वर्ल्ड कप होने वाला है.’
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09