Odisha
ओडिशा(Odisha) विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दिलचस्प घटना की जानकारी सामने आई है। दरअसल सदन की कार्यवाही के दौरान एक नेता ने स्पीकर के ऊपर डाल फेंक दी जिसके बाद से ही उनका नाम सुर्खियों में शुमार है। आइए विस्तार से जानते है की आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण सांसद को स्पीकर पर डाल फेकने की आवश्यकता पढ़ी।
सत्र की अवधि के लिए निलंबित
बता दें की सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक ने स्पीकर प्रमिला मलिक पर डाल फेंक दी। जिसके बाद से ही विवाद सामने आया है। हालांकि डाल फेकने के लिए सदन की बाकी अवधि की कार्यवाही के लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में न सिर्फ एक विधायक भाजपा पार्टी के दो विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। मुकेश महालिंग और उनके साथ मोहन माझी को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: Surjit Singh Murder अकाली दल के नेता की गोली मारकर की हत्या, पुलिस कर रही जांच
बीजेपी विधायक ने लगाए आरोप
इस मामले में भाजपा विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा की मेरे खिलाफ होने जा रही कार्यवाही पूरी तरह से अनुचित है। क्योंकि मैंने अध्यक्ष के आसन पर ‘दाल’ नहीं फेंकी. मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से प्रेरित है. विधानसभा अध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज की जांच किए बिना मुझे निलंबित कर दिया गया है।
मुकेश महालिंग भी इस आरोप लगाने की लाइन में पीछे नहीं रहे उन्होंने भी आरोप लगाते हुए कहा पूर्व महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्री के रूप में, ‘दाल’ घोटाले में फंसी थीं, हम तो केवल उन्हें उपहार देने के लिए दाल लेकर के आए थे। वहीं सदन में दाल लाने के कारण पर अपनी प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा की हम तो केवल सदन अध्यक्ष का ध्यान केंद्रित करने के लिए दाल लेकर के आए थे।जिन पर उन्होंने सदन चलाने के दौरान निष्पक्ष नहीं रहने का आरोप लगाया.’
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09