Manipur Violence
मणिपुर(Manipur Violence) में एक बार फिर इंटरनेट सेवाओंं को 5 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है। वहीं 23 सिंतबर को इंटरनेट सेवा को प्रदेश में बहाल कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर हिंसा भड़क जाने के बाद से ही इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से मणिपुर में दो छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती नजर आ रही है। जिसके कारण एक बार फिर जमकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है।
मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद
आपको बता दें कि एक बार फिर मणिपुर में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। हालांकि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर हिंसा के समय दो छात्रों को लापता होने की जानकारी सामने आई थी। वहीं अब उन्हीं दो छात्रों के शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसे लेकर एक बार फिर बवाल होता नजर आ रहा है। वहीं इस मामले के दौरान छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प देखने को मिली जिसमें लगभग 30 छात्रों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।
यह भी पढ़े:Haryana News कार फ्री डे पर मनोहर लाल खट्टर का दिखा यह अंदाज, देखें वीडियो
क्यूं हुई इंटरनेट सेवा स्थगित
प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने साथ ही कानून का उल्लघंन ना होने के कारण इस फैसले को लिया गया है। वहीं 26 सितंबर को बंद हुई सेवा को 1 ऑक्टूबर की शााम 7 बजकर 45 मिनट पर शुरु की जानी है। वहीं इस मामले में सरकार ने शांति बनाए रखने की अपील की है। हालांकि इस मामले की सूचना मिलते ही त्वरित पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी थी। लेकिन इंटरनेट पर छात्रों की तस्वीर खूब फैलना शुरु हो चुकी थी।
सरकार ने करी अपील
बिरेन सरकार ने स्थिती तनावपूर्ण देखते हुए प्रदेश वासियों से शांती बनाए रखने की अपील की वहीं लोगों से अपील कर आश्वस्त किया गया कि सभी लोगों पर सख्त एक्शन भी लिया जाने वाला है। वहीं सरकार ने यह भी जानकारी दी कि मामले की सूचना मिलते ही इसे त्वरित CBI को जांच के लिए सौंप दिया गया है।
Follow Us On: