Haryana News
मंगलवार को हरियाणा(Haryana News) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का अलग अंदाज देखने को मिला। दरअसल कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री ने इस बात का ऐलान किया था की मंगलवार को कर फ्री डे आयोजित होने वाला है। जिसके बाद आज यानी मंगलवार को उनका बुलेट बाइक पर सवार होने वाली तस्वीर वायरल हो रही है।
बुलेट बाइक पर सवार सीएम मनोहर लाल खट्टर
कर फ्री डे पर मनोहर लाल खट्टर की ओर से इस बात का ऐलान किया गया था। की इस मंगलवार सभी अधिकारी साइकिल से यात्रा करनी होगी। वो खुद भी अपनी बातों से पीछे नहीं हटे मंगलवार को सीएम पहले साइकिल पर सवार हुए नजर आए। वहीं करनाल में उन्होंने बाइक पर सवार होकर एयरपोर्ट का रुख किया इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ्रा एक्स पर साझा किया जिसके बाद से ही लोगों का उनका यह काम खूब पसंद भी आ रहा है।
यह भी पढ़े: Delhi News छत काट कर 20-25 करोड़ का सोना चोरों ने किया साफ, ज्वैलरी दुकान की पुलिस कर रही जांच
बिना जनसहियोग के नहीं हो सकता पूरा
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा किया जिसमे उन्होंने लिखा की “कार फ्री डे” हो या “नशामुक्त हरियाणा” बनाने का संकल्प हो बिना जनसहयोग के पूरा नहीं हो सकता! “कार फ्री डे” पर करनाल एयरपोर्ट तक की यात्रा बाइक द्वारा करके, आज के दिन कार ट्रैफिक कम करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा भी रहा. मुझे आशा है कि प्रदेश के जागरूक लोग इस सन्देश को आगे बढ़ाकर लोगों को ‘मात्र एक दिन’ कार त्यागने को प्रेरित करेंगे. आपको बता दें कि सीएम खट्टर अपने घर से लेकर एयरपोर्ट तक खुद ही बाइक चलाकर पहुंचे.
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09