Manipur Violence
पूर्वोत्तरी राज्य मणिपुर में हिंसा(Manipur Violence) रुकने का नाम नहीं ले रही है। कुछ समय पहले ही प्रदेश की सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया था। लेकिन सेवाओं को बहाल करने के बाद एक बार फिर हांगामा होना शुरु हो चुका है। जिसके कारण एक बार फिर अक्टूबर तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। वहीं एक बार फिर इस मामले ने सियासी मोड़ लेना शुरु कर दिया है।
भाजपा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने साधा निशाना
अब इस मामले में विपक्ष ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला करना शुरु कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मल्लिकार्जुन ने पोस्ट करते हुए कहा कि एम मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है. बीजेपी की वजह से मणिपुर को युद्ध का मैदान बना दिया गया. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की बर्खास्तगी की मांग की. उन्होंने कहा कि वो एक अयोग्य मुख्यमंत्री है।
उन्होने आगे लिखा कि 147 दिनों से मणिपुर के लोग परेशान हैं, लेकिन पीएम मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है. इस हिंसा में छात्रों को निशाना बनाए जाने की भयावह तस्वीरों ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अब यह स्पष्ट है कि इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को हथियार बनाया गया था.”
यह भी पढ़े:Bihar News ‘अगर मैं राज्यसभा में होता तो उनकी जीभ खींच लेता’, मनोज झा के बयान पर पूर्व सांसद का वार
“खूबसूरत राज्य मणिपुर को भाजपा के कारण युद्ध के मैदान में बदल दिया गया है! अब समय आ गया है, पीएम मोदी बीजेपी के अक्षम मणिपुर मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें. किसी भी आगे की उथल-पुथल को नियंत्रित करने के लिए यह पहला कदम होगा
वायरल हो रही है तस्वीर
कुछ ही समय पहले मणिपुर मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने एक बार फिर राज्य की इंटरनेट सेवा को बंद कर दी है। कुछ समय से मणिपुर में सोशल मीडिया पर दो छात्रों के शवों की तस्वीर सामने आई है। जिसके बाद से ही प्रदेश में विरोध प्रदर्शन दिखाई दे रहा है। वहीं राज्य में शांति स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर इंटरनेट सेवा को बंद करने का एलान किया है।
Follow Us On: