Bihar News
ससंद में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करने पर राजद राज्यसभा सांसद मनोज झा चौ तरफा मुसिबतों में फसते हुए नजर आ रहे है। उनके बयान में सियासी माहौल में हलचल मचा दी है। जिसके बाद से ही एक-के बाद एक नेता उनके बयान की आलोचना करते हुए उनपर जुबानी हमला करते हुए नजर आ रहे है। अब इस मामले में बिहार के पूर्व सांसद ने कहा कि अगर मैं राज्यसभा में होता तो उनकी जीभ खींच लेता और आसन की ओर उछाल देता वहीं ना सिर्फ पूर्व सासंद बल्कि बीजेपी के विधायक ने भी उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।
क्या कहा Bihar News पूर्व सांसद
मनोद झा के ठाकुर को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनका नाम अब सुर्खियों में नजर आ रहा है। बता दें कि बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने इस मामले में कहा कि हिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही थी. कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना. पूर्व सांसद ने मनोज झा पर हमला बोलते हुए कहा, “आप अगर इतने ही बड़े समाजवादी हो तोझा क्यों लगाते हो? जिस सरनेम की आप आलोचना करते हैं पहले उसे तो छोड़कर आइए.” उन्होने आगे कहा कि आप कहते हैं कि ठाकुर को मारो. आप ठाकुर को कहां-कहां से मारोगे. रामायण में ठाकुर, महाभारत में ठाकुर, दर्जनों-सैकड़ों कथावाचक 25 लाख से डेढ़ करोड़ रुपये.लेकर इसी ठाकुर को जपकर पेट पालता है. उन्होंने कहा, मंदिरों में जहां तुम घंटी बजाते हो, शंख बजाते हो, वहां ठाकुर बैठे हुए हैं।
बीजेपी सांसद ने दी थी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि ठाकुर को लेकर की गई टिप्पणी पर बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वो मेरे सामने बयान देते तो उन्हें पटककर उनका मुंह तोड़ देता’ ठाकुरों ने देश की रक्षा की है. ठाकुर नहीं होते तो हिंदुस्तान का नाम मुगलिस्तान होता. मनोज झा राजद के कहने पर ऐसे बयान दे रहे हैं. ऐसा बयान देते, तो पटककर उनका मुंह तोड़ देता
Follow Us On: