Bihar News
इस समय बिहार(Bihar News) की सियासत में काफी हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान को लेकर सियासी पारा हाई होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल सदन में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता को सुनते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के ठाकुर को मारने की अपील की थी। उनकी इस टिप्पणी से सियासी हलचल काफी तेज होती नजर आ रही है।
क्यूं हो रहा है बवाल

आपको बता दें कि राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता सुनाते समय ठाकुरों का जिक्र किया इस जिक्र में उन्होने ठाकुरों को मारने तक की बात कह डाली जिसपर अब बवाल मचता हुआ नजर आ रहा है। अब इस मामले में चेतन आनंद को रास नहीं आया और उन्होंने अपने ही पार्टी के सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होने पोस्ट करते हुए लिखा कि हम ठाकुर है सबको साथ लेकर चलते है। समाजवाद में किसी एक जाती को टार्गेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन के अलावा कुछ नहीं जब हम दूसरों के बारें में गलत नहीं सुन सकते तो अपने(ठाकुरों) पर अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नही बर्दाश्त करेंगे माननीय सांसद श्री मनोज झा के विचारों का पुरजोर विरोध
यह भी पढ़े:Manipur Violence 5 दिनों के लिए मणिपुर में इंटरनेट सेवा बंद, एक बार फिर भड़की हिंसा
किस बात पर छिड़ा विवाद
दरअसल महिला आरक्षण बिल को लेकर मनोज झा ने कहा कि ‘चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ठाकुर का। भूख रोटी की, रोटी बाजरे की, बाजरा खेत का, खेत ठाकुर का। बैल ठाकुर का, हल ठाकुर का, हल की मूठ पर हथेली अपनी, फसल ठाकुर की। कुआं ठाकुर का, पानी ठाकुर का, खेत-खलिहान ठाकुर के, गली-मोहल्ले ठाकुर के फिर अपना क्या?” अब मनोज झा के इसी बयान को लेकर चेतन आनंद ने विरोध जाहिर किया है।
Follow Us On: