Ramesh Bidhuri Remark
भाजपा सांसद रमेश भिदुड़ी द्वारा (Ramesh Bidhuri Remark) दिए गए बयान पर काफी बवाल मचता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि बीते दिन सोशल मीडिया पर
भाजपा सांसद रमेश भिदुड़ी का संसद में अमर्यादित भाषण का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया है। वहीं अब उनके इस बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने भी उनके इस बयान की निंदा की है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत को ऐसे बयानों को सार्वजनिक रूप से खारिज करना चाहिए. थरूर ने ये भी आरोप लगाया कि इस तरह के बर्ताव के लिए बीजेपी और आरएसएस की तरफ से नेताओं को खुली छूट मिली है।
सोशल मीडिया पर साधा निशाना
आपको बता दें कि सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म एक्स पर शशि थरूर ने पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए लिखा थरुर ने कहा जो यह चाहते है कि भिदूड़ी को सजा हो मैं उन सभी लोगों को सजा हो। ऐसा इसलिए ताकी कभी दोबारो ना ऐसा कर सके। वहीं उन्होने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी बात एक यह भी है कि इस से मानसिकता का पता चलता है। वह ये है कि हमारे साथी भारतीयों के एक वर्ग के खिलाफ उनकी आस्था को लेकर गहरी नफरत भरी हुई है. इस तरह के रवैये को बीजेपी-आरएसएस ने खुली छूट दी हुई है.’
यह भी पढ़े:India Reply To Pakistan In UNGA में पाकिस्तान को लताड़, आदतन अपराधी है पाकिस्तान
संसद में बोला जा रहा है
कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी जहरीली भाषा और बातों को अब संसद में बोला जा रहा है। हालांकि पहले ऐसी बातें और बयान किसी और जगाहों पर सुन ने को मिलती थी। लेकिन अब ऐसे बयान सासंद में सुन ने को मिल रही है। वहीं थरुर ने आगे कहा कि इस मामले में RSS चीफ और पीएम मोदी को ऐसे बयानों को सांसद में खारिज कर देना चाहिए। उन्हें प्रतिज्ञा करना चाहिए कि वे भारत को एकजुट करना चाहते है,न कि इसे विभाजित. नहीं तो नफरत का ये जहर हमारे समाज और देश को छिन्न-भिन्न कर देगा.’
Follow Us On: