India Reply To Pakistan In UNGA
भारत ने एक बार फिर पाकिस्तानी सरकार को मूहं तोड़ जवाब (India Reply To Pakistan In UNGA) दिया है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNGA में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर झेठे राग आलापना शुरु कर दिया था। जिसका काफी करारा जवाब पाकिस्तान को मिलता हुआ नजर आया आपको बता दें कि पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि पूरी दुनिया को एक बार फिर से बताया है कि पाकिस्तान आतंकपरस्त देश है। इसपर भारत ने कहा कि पाकिस्तान आंतकियों को पनाह देता है। अब तक मुबंई में हुए हमले की कार्यवाही नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़े:Ramesh Bidhuri बसपा सांसद ने दानिश अलि ने किया बीजेपी पर पलटवार, स्पीकर को लिखी चिट्ठी
भारत ने लगाई लताड़
वहीं अब इस मामले में यूएनजीए (UNGA) की दूसरी समिति के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रथम सचिव, पेटल गहलोत ने भारत की ओर से मोर्चा संभाला। उन्होने भारत की तरफ से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है। उन्होने कहा कि अपराध करना पाकिस्तान की आदत बनती जा रही है। पाकिस्तान आदतन एक अपराधी बन गया है। साथ ही इस बात से सभी वाकिफ है कि पाकिस्तान इस फोरम का गलत इस्तेमाल करने के लिए काफी मश्हूर है।वह इस विश्व संस्था के मंच का भारत के खिलाफ बार-बार गलत इस्तेमाल करता रहता है और पूरी दुनिया पाकिस्तान की इस हरकत से वाकिफ है।.
पटेल नायक ने इस मामले में आगे कहा कि पाकिस्तान की असलियत संयुक्त राष्ट्र के सदस्य समेत पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तान भारत पर इस तरह के आरोप सिर्फ इसलिए लगाता है कि उसपर दुनिया की नजर न जाए। दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में किस तरह से मानवाधिकारों का हनन होता है और उसका क्या रिकॉर्ड है।
तुरंत तीन कदम उठाने की है जरुरत
वहीं इस दौरान पटेल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान को क्षिण एशिया में शांति स्थापित करने के लिए पाकिस्तान को तुरंत तीन कदम उठाना चाहिए।
- सीमा पार आतंकवाद को रोकना और अपने आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को तुरंत बंद करना।
- अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों को खाली करें।
- पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ गंभीर और लगातार हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकें।
Follow Us On: