Moto GP Racing
इस साल पहली बार भारत में MOTO GP रेसिंग का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक विवाद छिड़ा हुआ लोग अलग-अलग तरह से मोटो जीपी रेसिंग को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे है। वहीं अगर आप भी इस रेस का लुत्फ उठाने की सोच रहे है तो आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जा रहा है। लेकिन इस दौरान बड़ी गलती का खामियाजा सोशल मीडिया पर अब भुगतना पड़ रहा है।
Moto GP ने भारत से मांगी माफी
इस बात के लिए मोटो जीपी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सप पर लोगों से माफी भी मांगी गई। ऐसा इसलिए दरअसल रेसिंग की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान उनसे भारत का गलत नक्शा दिखाया गया। जिसके कारण अब उन्हें यूजर्स की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। भारत के इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों को हटा दिया। इस से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचता हुआ दिखाई दिया। इस बात से वाकिफ हो मोटोजीपी ने इस विवाद को रोकने के लिए एक्स प्लेटफॉर्म पर भारत से माफी मांगी
यह भी पढ़े:Bihar 6 महीने बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने तोड़ी चुप्पी, मर जाउंगा लेकिन झुकूंगा नहीं, वीडियो वायरल
पोस्ट कर मांगी माफी
आपको बता दें कि इस बात की भनक जैसे ही मोटोजीपी तक लगी उन्होने तभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा कि हम भारत में अपने प्रशंसकों से मोटोजीपी रेस के प्रसारण के दौरान भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने के कारण माफी मांगते हैं। हमारा इरादा किसी के दिलों को ठेस पहुंचाने का नहीं था। यह गलती अंजाने में हुई है, इसके लिए हम माफी चाहते हैं। मोटोजीपी ने आगे लिखा कि हम बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के साथ इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
आप भी ले सकते है हिस्सा
अगर आप भी इस रेस को देखने के लिए इसका हिस्सा बन ना चाहते है तो आपको बता दें कि रेस का आयोजन 22 सितंबर से 24 सितंबर तक होने वाला है। आज यानी 23 सिंतबर को रेस का दूसरा दिन होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी इसका लुत्फ उठाने की सोच रहे है. तो ग्रेटर नोएडा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में जाकर इसका लुत्फ उठा सकते है। आपको बता दें कि इस रेसिंग को देखने के लिए रोजाना 1 लाख से भी अधिक लोग रेसिंग का मजा उठाने आ रहे है।
Follow Us On: