Bihar
सोशल मीडिया पर यूट्यूबर मनीष कश्यप का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो में मनीष कश्यप बिहार(Bihar ) सरकार पर गुस्सा होते हुए नजर आ रहे है। शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान का यह वायरल वीडियो बताया जा रहा है।
वीडियो हो रहा है वायरल
आपको बता दें कि इस वायरल हो रही वीडियो में मनीष कश्यप बिहार सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे है। उन्होने इस वीडियो में जेल में बीत रहे दिन का जिक्र करते हुए कहा कि हम चारा चोर के बेटा नहीं हैं। किसी से डरने वाले नहीं हैं। मेरे दादा जी ने चीन से लड़ाई लड़ी है। मेरा बाप फौजी है। पाकिस्तान से युद्ध किए। हम फौजी का बेटा हैं। मर जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं इनके आगे। आपको बता दें कि बीते 6 महीने से यूट्यूबर मनीष कश्यप ने चुप्पी साध रखी थी।
यह भी पढ़े:New Parliament 2024 में नई संसद भवन का नया नाम, जयराम रमेश ने बीजेपी पर किया वार
वायरल हो रहा उनका बयान
करीब 6 महीनों से मनीष कश्यप ने किसी भी तरह का बयान नहीं दिया था। लेकिन 6 महीने के बाद उन्होने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। वहीं उनप तमिलनाडु के खिलाफ फेक वीडियो बनाने के आरोप के साथ कई और आरोप लगाए गए है। साथ ही जेल में हुए उनके साथ बरताव का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि हमको जो है गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बिठा दिया जाता है। वे लोग मुंह पर गांजा पीकर फूंक देते हैं। मेरा माथा (सिर) दर्द करने लगता है, हम मना करते हैं इन लोगों को, लेकिन ये लोग (पुलिस) कुछ नहीं करते हैं। अब ये लोग मुझे फिर से झुकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन फौजी का बेटा हूं। मर जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं इनके आगे।
सरकार को दिखाएंगे कि कैसे चलती है सरकार
इस दौरान उन्होने वीडियो में कहा कि हम अपनी सरकार बनाएंगे और चलाएंगे इन्हें चला कर दिखाएंगे कि किस तरह सरकार चलाई जा सकती है। जेल की व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था एक दम खराब है। हम परेशान हो गए हैं। टूटी हुई गाड़ी में 60 से 65 लोगों (कैदी) को ठूंस-ठूंसकर कर भेजा जाता है। आप लोग हाजत चेक करवाइए।
Follow Us On: