Sanatan Dharma
तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी ANI द्वारा दी गई है। धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर उदयनिधि स्टालिन (Sanatan Dharma) की मुसिबतें बढ़ने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने इस नोटिस में कहा कि वह इस मामले को हेट स्पीच पर लंबित दूसरी याचिकाओं के साथ सुनेगी। वहीं इस नोटिस पर चेन्नई के एक वकील ने याचिका दाखिल कर मांग की है कि तमिलनाडु में सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाए।
क्या था विवादित बयान
दरअसल उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होने इसपर कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। जिस तरह हम डेंगू-मलेरिया का केवल विरोध नहीं कर सकते, बल्कि उन्हें खत्म करना भी जरूरी होता है। उसी तरह सनातन धर्म का केवल विरोध ही नहीं करना चाहिए, बल्कि इसे खत्म भी करना चाहिए। वहीं उनके इस बयान का तमिलनाडु के ही एक और मंत्री ए राजा ने भी समर्थन किया और कहा कि “सनातन पर उदयनिधि का नरम रुख था. सनातन धर्म की तुलना तो सामाजिक कलंक जैसी बीमारियों के साथ करनी चाहिए. उन्होंने ने इसकी तुलना सिर्फ मलेरिया और डेंगू से की है. सनातन की तुलना तो एचआईवी कुष्ठ रोग जैसी सामाजिक बीमारियों से करनी चाहिए.”
वहीं दोनो मंत्रियों द्वारा टिप्पणी पर मामला तूल की तरह आग पकड़ता हुआ नजर आया। जिसके बाद से ही केंद्र सरकार विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर जुबानी वार करती हुई नजर आ रही है। और लगातार विपक्ष से इस मामले में जवाब मागंती हुई नजर आ रही है। वहीं अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी उदयनिधि के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
Follow Us On: