Ramesh Bhiduri Video
भाजपा पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश सिंह भिदुड़ी (Ramesh Bhiduri Video) ने बसपा सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अब इस मामले में विपक्ष उनसे माफी की मांग कर रहा है। वहीं उनके द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल के कारण उनका नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। लेकिन सदन में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल क्यूं किया गया। आइए विस्तार से जानते है कि आखिर मामला क्या है।
क्या है पूरा मामला
सदन में चल रही कार्यवाही के दौरान बीजेपी साांसद रमेश भदुड़ी को मौका दिया गया। सदन में चल रही कार्यवाही के दौरान भीदुड़ी चंद्रयान की सफल लैंडिग का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की सरहाना कर रहे थे। इस दौरान बसपा पार्टी के सांसद दानिश अलि ने उनसे उठकर कुछ सवाल किए जिसरे जवाब में उन्होने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए इस पर अपनी नाराजगी जताई। उनके द्वारा इस्तेमाल की गई अमर्यादित भाषा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से ही विपक्ष केंद्र सरकार पर हमेलवार होते हुए नजर आ रही है।
यह भी पढ़े:WhatsApp update अब ऐप से ऑनलाइन कर पाएंगे खाना ऑडर,स्कैम से बचने में मिलेगी राहत
क्या कहा वीडियो में
इस वीडियो में सासंद रमेश भिदुड़ी ने कहा कि ‘ओए…, ओए उग्रवादी, ओ उग्रवादी, बीच में मत बोल, यह आतंकवादी है, यह मुल्ला है, मैं इसे बाहर देखूंगा’। साथ ही कुछ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया था। वहीं बीजेपी की ओर से इस मामले में चुप्पी नजर आई है। अब तक इस मामले में बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ट्वीट की वीडियो
इस संबंध में सासंद प्रियंका चतुर्वेदी ने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि अब कोई शर्म नहीं बची है। साथ ही उन शब्दों का जिक्र भी एक्स पर लिख कर किया। साथ ही संसद में कहे जाने वाले अमर्यादित बयान का जिक्र भी पोस्ट के जरिए किया। हालांकि सांसद रमेश भिदूड़ी के ऐसा करने पर तमाम विपक्ष केंद्र को प्लेटफॉर्म पर पीएम को टैग करते हुए अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहा है।
रक्षा मंत्री ने मांगी माफी
आपको बता दें कि इस मामले में केंद्रिय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष से माफी मांगते हुए कहा कि भाजपा सांसद की बातों को नहीं सुना लेकिन आसन से अपील की कि अगर टिप्पणी से विपक्षी सदस्य नाराज हैं तो इन शब्दों को कार्यवाही से हटा दिया जाए। इसके बाद राजनाथ सिंह ने सांसद के बयान पर माफी मांगी। राजनाथ सिंह के इस कदम की विपक्षी सांसदों ने भी तारीफ की।
Follow Us On: