Ramesh Bidhuri
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश भिदुड़ी (Ramesh Bidhuri) के बयान के बाद सियासी माहौल गर्मा गया है। सदन में चल रही कार्यवाही के दौरान उन्होने बसपा पार्टी के सांसद के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया है। उन्होने सपा पार्टी के सांसद दानिश अलि को मुस्लिम और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बयान दिया है। जिसके बाद से ही विपक्ष केंद्र पर हमलेवार होता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में अब आप पार्टी सांसद ने स्पीकर से सवाल किया
AAP पार्टी का वार
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी सांसद का सुशील गुप्ता ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से सवाल किया है। उन्होने इस सवाल में स्पीकर ओम बिरला से कहा कि क्या संजय सिंह-राघव चड्ढा की तर्ज पर बीजेपी नेता के बयान पर एक्शन लेने की हिम्मत आप दिखाएंगे? बीजेपी के इस सांसद ने लोकतंत्र के मंदिर को कलंकित करने का काम किया है. संसद में स्पीकर के सामने दिल्ली बीजेपी का ये सांसद, एक अन्य मुस्लिम सांसद को …कह रहा है, लेकिन स्पीकर चुप हैं. इसके उलट संजय सिंह और राघव चड्ढा को बिना किसी कारण सस्पेंड कर देने वाले स्पीकर क्या बीजेपी सांसद पर एक्शन लेने की हिम्मत करेंगे?
यह भी पढ़े:Sanatan Dharma मुश्किलों में घिरे उदयनिधि स्टालिन, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
विपक्ष कर रहा है वार
आपको बता दें की भाजपा सांसद के इस बयान के बाद से ही विपक्ष अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया साझा कर रहे है। विपक्ष सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कार्यवाही के दौरान का कुछ एक वीडियो पोस्ट कर केंद्र को घेर रहा है। और PM से लगातार उनके सांसद के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहा है। हालांकि इस मामले में केंद्र सरकार ने अब तक पूरी तरह से चुप्पी साधी है। अब तक विपक्ष की ओर से इस मामले में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Follow Us On: