Women Reservation Bill
बीते कई दिनों से महिला आरक्षण बिल( Women Reservation Bill) को लेकर सदन में खूब चर्चा और बहस दोनो ही जारी है। एक ओर सरकार इस बिल को पेश कर चुकी है। दूसरी ओर विपक्ष इस बिल को अभी पास करने की मांग पर ही अड़ा हुआ है। हालांकि सरकार भी इस बिल को पास करने की सहमति में है लेकिन फिर सवाल यह सामने आता है की आखिर सरकार इसे त्वरित क्यों नहीं पास कर रही है। अगर आप भी इसी सवाल का जवाब खोज रहे है। तो चलिए विस्तार से आपको समझते है की आखिर इतनी जल्दी सरकार इस बिल को पास क्यों नहीं कर सकती है।
यह भी पढ़े: Women Reservation bill अभी नहीं हो सकता बिल पास,विपक्ष को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जवाब
अभी नहीं होगा बिल पास
पिछले कुछ दिनों से विशेष सत्र की कार्यवाही में इस मुद्दे पर चल रही बहस पर आज राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया की आखिर क्यों इस बिल को जल्दी नहीं लाया जा सकता तो आपको बता दें की इसकी पहली वजह अभी सेंसस यानी जनगणना की जानी है। जिस से की जनसंख्या की महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सके। वहीं इसके बाद सीट और नंबर निकले जाए इसपर कुछ लोगों ने केंद्र के आगे विपक्ष ने सीट बढ़ा देने की बात रखी है। वहीं इसपर जेपी नड्डा ने कहा की भाई सीटें बढ़ेंगी तो 33 प्रतिशत भी तो बढ़ जाएगा।
एक ही है रास्ता
वहीं काफी समय से चल रही बहस का अब रास्ता निकलता हुआ नजर आ रहा है। जेपी नड्डा ने इसपर कहा की यदि इस बिल को अभी पास कर दिया जाता है, तो 2029 में हमारे देश की आरक्षित महिलाएं जीत कर आएंगी। और यदि ये बिल आज पास नहीं होता है तो यकीन मानिए 2029 में आरक्षित महिलाएं सदन में नहीं आ पाएंगी। इसलिए यही एक मात्र रास्ता है, जिससे हमें जाना होगा। हालांकि विपक्ष अब भी इसे तुरंत लागू करने की मांग कर रहा है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09