Women Reservation bill
नई सांसद भवन में चल रही कार्यवाही के दौरान सरकार ने महिला आरक्षण बिल(Women Reservation Bill) को पेश किया था। इस बिल की गूंज राज्यसभा तक गूंजी हालांकि विपक्ष इस विधेयक को लेकर समर्थन तो दे रहा रहा है। लेकिन सरकार से इस विधेयक को त्वरित पास करने की बात सामने रख रहा है। लेकिन आज राज्यसभा में हुई कार्यवाही के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बिल पर खुलकर चर्चा करी और इस बात की भी जानकारी साझा करी की आखिर इस बिल को इस समय क्यों नहीं लाया जा सकता है।
यह पढ़े: International Trade Show आप भी कर सकते है अपने व्यापार को प्रदर्शित, जानें कैसे
क्यों नहीं लाया जा सकता बिल
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा की अभी चर्चाएं हुई कि इस बिल को अभी लागू कर दो… इस बिल को लागू करने में देरी क्यों हो रही है…? उन्होंने कहा कि कुछ संवैधानिक व्यवस्थाएं होती हैं। संवैधानिक तरीकों से काम करने का तरीका होता है। आखिरकार हमें महिलाओं को आरक्षण देना है। अब सवाल उठता है कि किस सीट पर आरक्षण मिले इसका फैसला कौन करेगा? इसका फैसला सरकार नहीं कर सकती है। इसके लिए भी एक व्यवस्था है। हालांकि ऐसे में एक सवाल यह भी सामने आता है की फिर आखिर सरकार इस बिल को कब तक पास कर सकती है। बता दें की इस बिल को पूर्ण रूप से कानून बनाने में 2029 तक का समय लगने वाला है। जिसे लेकर विपक्ष ने केंद्र को घेरा हुआ है।
कल करे से आज कर
पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी बहस देखने को मिल रही है। आपको बता दें कार्यवाही के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने आवाज उठाते हुए कहा की पंचायत चुनाव में जिस तरह तत्काल प्रभाव से किया जाता है। उसी तरह महिला आरक्षण बिल को अभी क्यों नहीं पास किया जा सकता। इस दौरान उन्होंने दोहा बोला और कहा की काल करे सो आज कर, आज करे सो अब,पल में प्रलय होएगी फिर करेगा कब।
Follow us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09