Women Reservation Bill
महिला आरक्षण बिल(Women Reservation Bill) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी सांसदों का धन्यवाद किया। हालांकि इस मुद्दे पर अब तक बहस जारी है। सरकार की ओर से इस बात की जानकारी भी सामने आ चुकी है की आखिर अभी इस बिल को क्यों नहीं लाया जा सकता। हालांकि सदन में चल रही कार्यवाही के दौरान विपक्ष लगातार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चीन से जुड़े मामले का जिक्र किया जिसपर कांग्रेस को मूंह तोड़ जवाब मिलता हुआ नजर आया।
राजनाथ सिंह ने दिया मूंह तोड़ जवाब
ऐसा बोहोत काम देखा गया है की जब सदन में कार्यवाही के दौरान विपक्ष की बातों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फर्क पहुंचाया हो लेकिन आज महिला आरक्षण बिल पर चल रही बहस के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन द्वारा लगता चीन मामले में सवाल किए जाने पर राजनाथ सिंह का अलग रुख देखने को मिला
क्या हुआ ऐसा
कई बार कांग्रेस नेता ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान में खलल डालने की कोशिश करी हालांकि कई बार उन्होंने इसे अनदेखा करना चाहा लेकिन जब अधीर रंजन द्वारा उनसे पूछा गया की सरकार के पास लद्दाख में चीन से टकराव के मुद्दे पर चर्चा की हिम्मत है। इस सवाल पर रक्षा मंत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा की पूरी हिम्मत है…” राजनाथ ने यह कई बार दोहराया भी। इसके बावजूद जब अधीर रंजन नहीं रुके, तो राजनाथ ने कहा, “अधीर रंजन जी इतिहास में मत जाओ। चर्चा चीन पर भी होगी।”
हमने आपकी बात सुनली अब हमारी भी सुन लो
विपक्ष नेता अधीर रंजन यहीं नहीं थमें उन्होंने एक बार फिर रक्षा मंत्री को घेरते हुए कहा की सरकार ने आश्वसान दिया था कि चीन पर चर्चा होगी, लेकिन आपने वादा पूरा नहीं किया। इस पर राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा की हमने सुन ली आपकी बात, अब हमारी भी सुन लो। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं चर्चा को तैयार हूं और सीना चौड़ा कर के चर्चा के लिए तैयार हूं।”
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09